Ad Code

Present Perfect Tense ( पूर्ण वर्तमान काल ) किसे कहते है

present perfect tense kise kaha jata hai

 Present Perfect Tense ( पूर्ण वर्तमान काल ) किसे कहते है : Present perfect tense kise kaha jata hai - Present perfect tense in hindi

क्या आप जानना चाहते है कि पूर्ण वर्तमान काल ( Present perfect tense )  किसे कहते है , और इसमे कितने प्रकार के वाक्य होते है , इसको अनुवाद करने की विधि क्या होती है , इसकी सहायक क्रिया क्या होती है , इसकी सहायक क्रिया का प्रयोग कैसे किया जाता है , और हम इसे क्यू स्कूल , कॉलेज में पढ्ते है , और इसका असली में मतलब क्या होता है , तो हम आपको बता दे कि आप बिल्कुल आप सही जगह आये है । 

दोस्तो आज हम आपको बतायेंगे कि Present Perfect tense का असली में मतलब क्या होता है ,और आपको जो स्कूल और ट्युशन में बताया जाता है कि जिसके अंत में चुका है, चुकी है , चुके है , इसकी सच में यह परिभाषा नहीं होती है , यह सिर्फ हमें थोडे समय के लिये याद करने के लिये बना दिया गया है । जिसे हम बाद में भूल जाते है , तो आज आप इसके बारे में अच्छे से समझ और सीख जायेंगे 

वैसे हम आपको बता दे कि Present perfect tense  ( पूर्ण वर्तमान काल ) उस वाक्य को कहा जाता है जिसके द्वारा यह पता चले कि काम पूरा हो चुका है उसे ही पूर्ण वर्तमान काल कहा जाता है , इसको और अच्छे से समझने के लिये हम आइये आगे पढते हैं । 

Present Perfect Tense ( पूर्ण वर्तमान काल ) किसे कहते है  

यदि किसी वाक्य के द्वारा वर्तमान काल में  किसी काम का पूरा होना पाया जाये , ऐसा लगे कि काम वर्तमान काल में पूरा हो चुका है । और इसका नाम है Perfect मतलब कोई कमी नहीं है , परिपूर्ण है काम ।  
जैसे - मैं पानी पी चुका हूँ 
          में खाना खा चुका हूँ 
          वह दिल्ली जा चुका है 
          वे नहाँ चुके है 
नोट :- पहले वाक्य में बताया जा रहा है कि पानी पीने का काम पूरा हो चुका 
           है 
           दूसरे वाक्य में बताया जा रहा है कि खाना खाने का काम पूरा हो 
            हो चुका है 
            तीसरे वाक्य में बताया जा रहा है  कोई लड्का जो दिल्ली जाने का                काम पूरा हो चुका है  
            चौथे वाक्य में बताया जा रहा है कि वे मतलब बहुत सारे लड्के जो   
           नहा चुके है
Main Point :- जो हमारा पहला वाक्य है कि " मैं पानी पी चुका हूँ " इसको हम इस तरीके से बोल सकते है कि " मैं खाना नहीं खा चुका हूँ , क्या में खाना खा चुका हूँ , मैं क्यू खाना खा चुका हूँ " इस तरीके से हम बोल सकते है । क्युंकि हम एक वाक्य को चार तरीके से बोले है । पहला -साधारण, दूसरा - नकारात्मक रूप में , तीसरा - क्या से प्रश्न करके , चौथा क्यु से प्रश्न करके
सहायक क्रिया  ( Helping verb ) :- Has , Have 
(a) Has का प्रयोग :- जिस वाक्य का कर्ता एकवचन होता हैं वहाँ पर मुख्य क्रिया के पहले Has का प्रयोग किया जाता है 
(b) Have का प्रयोग :- जिस वाक्य का कर्ता एकवचन होता है ,वहाँ पर मुख्य क्रिया के साथ Have का प्रयोग किया जाता है ।

अतः Present perfect tense के चार भाग होते है   -


(1) Affirmative Sentence ( साधारण वाक्य )  :- जिस वाक्य के द्वारा किसी काम का करना या होना पाया जाये उसे साधारण वाक्य कहा जाता है 

जैसे - पहले वाक्य में कहा गया था कि ;- में पानी पी चुका हूँ । इस वाक्य में सिर्फ पीने का काम हो रहा है । 
Affirmative Sentence ( साधारण वाक्य ) बनाने की विधि :- साधारण वाक्य बनाने के लिये पहले कर्ता फिर क्रिया और बाद में कर्म  लगाते है और उसका साधारण वाक्य का अनुवाद बन जाता है । 

Structure :-  Sub + has / have + v3 + object 


अनुवाद  :-  

(1) मैं कॉपी लिख चुका हूँ 
कर्ता ( sub ):- मैं (i) 
क्रिया (verb ) :- लिखना ( write ) 
कर्म ( object ) :- कॉपी ( notebook) 
= I have written the notebook 
(2) तुम खाना खा चुके हो ।
कर्ता ( sub ) :- तुम (you ) 
क्रिया ( verb ) :- खा मतलब खाना ( eat ) 
कर्म ( object ) :- खाना ( food ) 
= You have eaten the food 
(3) वह पानी पी चुका है | 
कर्ता ( sub ) :- वह ( He ) 
क्रिया ( verb ) :- पी मतलब पीना ( Drink )  
कर्म ( object ) :- पानी ( Water ) 
= He has drunk water .
(4) वे दिल्ली जा चुके हैं ।
कर्ता ( sub ) :- वे ( They )   
क्रिया ( verb ) :-जा मतलब जाना  ( Go ) 
कर्म ( object ) :-  दिल्ली  ( Delhi ) 
= They have gone to Delhi .

(2) Negative Sentence ( नकारात्मक वाक्य ) :- जिस वाक्य के द्वारा किसी काम का ना होना बताया जाय उसे ही  Negative sentence (नकारात्मक वाक्य)  कहा जाता है | जैसे - मैं खाना नहीं खा चुका हूँ , वह पानी नहीं पी चुका है | 

Negative Sentence ( नकारात्मक वाक्य ) बनाने की विधि :- Negative Sentence ( नकारात्मक वाक्य ) को बनाने के लिये हम साधारण वाक्य के Structure के सहायक क्रिया के बाद  Not लगा देते है 

Structure :- Sub + has / have +not + v3 + object 


Translation ( अनुवाद  :- 

(1) मैं खाना नहीं खा चुका हूँ 
 कर्ता ( sub ) :- मैं (I) 
क्रिया ( verb ) :- खा मतलब खाना  (eat)
कर्म ( object ) :-  खाना (food) 
=  I have not eat the food 
(2) तुम पानी नहीं पी चुके हो 
कर्ता ( sub ) :- तुम (you ) 
क्रिया ( verb ) : पी मतलब पीना ( drink ) 
कर्म ( object ) :-  पानी ( water )
= you have not drink water 

(3) वह  दिल्ली नहीं जा चुका है 
कर्ता ( sub ) :- वह ( He ) 
क्रिया ( verb ) ;- जा मतलब जाना (Go )
कर्म ( object ) :-  दिल्ली ( Delhi ) 
= He has not gone to Delhi
(4) वे दिल्ली नहीं जा चुके है 
 कर्ता ( sub ) :- वे ( They )   
क्रिया ( verb ) :-जा मतलब जाना  ( Go ) 
कर्म ( object );- दिल्ली (Delhi ) 
= They have not gone  to  

(3) Interrogative Sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य ) :-  जिस वाक्य के द्वारा किसी ऐसे प्रश्न को पूछा जाता है , जिसका उत्तर हम हाँ या ना में दे सकते है उसे ही प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है ।

Interrogative Sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य  )बनाने की विधि :- प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिये साधारण वाक्य के सहायक क्रिया को सबसे पहले रखा जाता है । और interrogative sentence बन जाता है 

Structure ( ढांचा ) :-  has / have + sub + v3 + object?   

 
 अनुवाद ( translation) :- 

(1) क्या मैं कानपुर जा चुका हूँ ?
कर्ता ( sub ) :- मैं (I) 
क्रिया ( verb ) :-  जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- कानपुर ( Kanpur )
 have i gone to Kanpur 
(2) क्या तुम दिल्ली जा चुके हो ?
कर्ता ( sub ) :- तुम (you ) 
क्रिया ( verb ) :  जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :-  दिल्ली ( Delhi )
= Have you gone to Delhi ?
(3) क्या वह पानी पी चुका है ?
=Has he drunk water ?
(4) क्या वे कॉपी लिख चुके है ?
 कर्ता ( sub ) :- वे ( They )   
क्रिया ( verb ) :- लिखना  ( write )
कर्म ( object ) :- कॉपी ( notebook)
Have they write the notebook?

(4) Double interrogative  sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य ) :- जिस वाक्य के द्वारा किसी ऐसे प्रश्न को पूछा जाये जिसका उत्तर हाँ या ना में नहीं दे सके , जिसका उत्तर देने के लिये हमे पूरी बात बतानी पडे उसे ही double interrogative sentence कहा जाता हैं |  जैसे ;- वह कब दिल्ली जा चुका है ?

Double interrogative sentence को अनुवाद करने की विधि ;-  इस तरह के वाक्य को अनुवाद करने के लिये हम interrogative sentence के पहले प्रश्न पूछने वाले वाक्य लगा देते है । 

Structure ( ढांचा ) :-  Wh word +has / have + sub + v3 + object ? 

उदाहरण :- 

(1) वह कब दिल्ली जा चुका है ?
sub (कर्ता ) :- वह (He )
verb ( क्रिया ) :- जा मतलब जाना ( go ) 
object ( कर्म ) :- दिल्ली ( Delhi )
= When has he gone to Delhi ?
(2) तुम कब यहाँ आ चुके हो ?

कर्ता ( sub ) :- तुम (you ) 
क्रिया ( verb ) : आ मतलब आना ( come )
कर्म ( object ) :- यहाँ ( here )   
= When have you come here ?

दोस्तो हमने आपको इसमे present perfect tense के सभी नियम और अनुवाद करने की विधि को बहुत ही आसानी से समझाने का प्रयास किया है और मै यह उम्मीद करता हू कि यह आपको जरूर पसंद आया होगा और आपके थोडा बहुत जरूर आपके परीक्षा में मदत करेगा और आपको बेह्तर बनायेगा और आपको इसे समझने का एक नया नजरिया देगा ।
दोस्तो अगर आपको यह आपको थोडा बहुत मद्त दिया हो आपको समझने में  या फिर आपको कोई भी और समस्या हो इसे समझने में तो हमे जरूर बताइये , 

Post a Comment

0 Comments