Past Continuous Tense ( निरंतर भूतकाल ) किसे कहते है, past continuous tense kise kahte haiदोस्तो क्या आप जानना चाहते है कि Past Continuous Tense किसे कहते है , इसके कितने प्रकार होते है , इसकी सहायक क्रिया क्या होती है ,इसकी अनुवाद करने की विधि क्या होती है , और क्या आप इस टेंस से बहुत परेशान है , आप इसके वाक्यो को देखकर समझ ही नहीं पाते है कि सहायक क्रिया कहाँ लगाये और इसका ढांचा कैसे बनाये ?
दोस्तो हम आपको बता दे की इस आर्टिकल को पढने के बाद आप ये समझ जायेंग़े की इसका मतलब क्या होता है , इसको अनुवाद कैसे किया जाता और इसका स्ट्रक्चर क्या होता है । इसको कितने भागो में बांटा गया है । मतलब आप इसके बारे में सब कुछ सीख जाएंगे । और आप इसमे महारथ हासिल कर लेगे ।
वैसे हम आपको बता दे कि Past Continuous Tense उसे कहते है, जब कोई काम भूतकाल में जारी रहता है, उसे ही Past Continuous Tense कहा जाता है । इस टेंस के द्वारा हम अपने भूतकाल के काम को दिखाते है । इसमे सहायक क्रिया was और were का प्रयोग किया जाता है
Past Continuous Tense ( निरंतर भूतकाल ) किसे कहते है
यदि भूतकाल में कोई काम जारी रहता है , मतलब काम चल रहा होता है , तो उसे ही Past Continuous Tense ( निरंतर भूतकाल ) कहा जाता है
उदाहरण :-
(1) वह खाना खा रहा था ।
(2) वह पानी पी रहा था ।
(3) मैं गाना सुन रहा था ।
(4) मैं दिल्ली जा रहा था ।
(5) तुम पानी पी रहे थे।
(6) मैं खाना नहीं खा रहा था ।
(7) तुम दिल्ली नहीं जा रहे था ।
(8) वे गाना नहीं गा रहे था ।
(9) क्या वह वहाँ जा रहा था ?
(10) वह क्यू दिल्ली जा रहा था ?
नोट :- इन सभी वाक्य के द्वारा बताया जा रहा है कि कोई काम भूतकाल में चल रहा है लेकिन
पहले ,दूसरे , तीसरे ,चौथे , पांचवे वाक्य को देखने पर पता चल रह जो काम हो रहा है वह काम साधारण हैं मतलब कि काम जो है उससे न तो कोई प्रश्न पूछा गया है , और नाही तो उससे काम को नकारा रहा है
छाठवे , सातवे और आठवे वाक्य के द्वारा यह दिखाया जा रहा है कि जो काम है , उसको ना में बताया जा रहा है
नौवे और दसवे वाक्य के द्वारा यह दिखाया जा रहा है कि जो काम है उसके द्वारा किसी प्रशन को पूछा जा रहा है ।
Main Point :-
इन उदाहरणो को देखने के बाद यह पता चल रहा है कि जो इस टेंस के वाक्य होते है उसके भी कई प्रकार होते है ।
सहायक क्रिया :-
(A) Was :- was का प्रयोग एकवचन कर्ता के साथ किया जाता है,और i के साथ भी जैसे : I was eating the food .
(B) Were :- were का प्रयोग बहुवचन कर्ता के साथ प्रयोग किया जाता है | जैसे :- We were eating the food .
(1) Affirmative Sentence ( साधारण वाक्य ) :-
जिस वाक्य के द्वारा किसी काम का होना या करना पाया जाय उसे ही साधारण वाक्य कहा जाता है ।
जैसे :- मैं खाना खा रहा था , वह वहाँ जा रहा था आदि है ।
साधारण वाक्य को अनुवाद करने की विधि :-
साधारण वाक्य को अनवाद करने के लिये हम सबसे पहले कर्ता ,क्रिया , फिर कर्म की अंग्रेजी बनाते है और अनुवाद हो जाता है
Structure ( ढांचा ) :-
Sub + was / were + verb + ing + object
उदाहरण :-
(1) मैं खाना खा रहा था ।
कर्ता (sub ) :- मैं ( i )
क्रिया ( verb):- खा मतलब खाना (eat )
कर्म ( object ) :- खाना ( food )
अनुवाद :- I was eating the food .
(2) तुम कॉपी लिख रहे थे
कर्ता ( sub ) :- तुम ( you )
क्रिया ( verb ) :- लिख मतलब लिखना ( write )
कर्म ( object ) :- कॉपी (copy )
अनुवाद :- You were writing copy .
(3) वह पानी पी रहा था
कर्ता ( sub ) :- वह ( he )
क्रिया ( verb ) :- पी मतलब पीना ( drink )
कर्म ( object ) :- पानी ( water )
अनुवाद :- He were drinking the water
(4) वे दिल्ली जा रहे थे ।
कर्ता ( sub ) :- वे ( They )
क्रिया ( verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- दिल्ली ( Delhi )
अनुवाद :- They were going to school .
(2) Negative sentence ( नकारात्मक वाक्य ) :-
जिस वाक्य के द्वारा किसी काम को ना होना बताया जाये उसे नकारात्मक वाक्य कहा जाता है ।
जैसे :- मैं वहाँ नहीं जा रहा था । , वे दिल्ली नहीं जा रहे थे ।
Negative sentence ( नकारात्मक वाक्य ) बनाने की विधि :-
नकारात्मक वाक्य बनाने के लिये साधारण वाक्य के स्ट्रकचर में सहायक क्रिया के बाद not का प्रयोग किया जाता है
Structure ( ढांचा ) :-
Sub + was / were + not + verb + ing + object
उदाहरण :-
(1) मैं वहाँ नहीं जा रहा था ।
कर्ता (sub ) :- मैं ( i )
क्रिया ( verb) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- वहाँ ( There )
अनुवाद :- I was not going there .
(2) तुम खाना नहीं खा रहे थे ।
कर्ता ( sub ) :- तुम ( you )
क्रिया ( verb ) :- खा मतलब खाना ( eat )
कर्म ( object ) :- खाना ( food )
अनुवाद :- You were not eating food .
(3) वह उससे बात नहीं कर रहा था ।
कर्ता ( sub ) :- वह ( he )
क्रिया ( verb ) :- बात मतलब बात करना ( talk )
कर्म ( object ) :- उससे ( her)
अनुवाद :- He were not talking to her .
(4) वे दिल्ली नहीं जा रहे थे ।
कर्ता ( sub ) :- वे ( They )
क्रिया ( verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- दिल्ली ( Delhi )
अनुवाद :- They were not going to Delhi .
(3) Interrogative Sentence ( yes or no type ) प्रश्नवाचक वाक्य :-
जिस वाक्य के द्वारा ऐसा प्रश्न पूछा जाये जिसका उत्तर हम हाँ या ना में दे सकते है उसे प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है। ज
जैसे ;- क्या वह खाना खा रहा था , क्या वे दिल्ली जा रहे थे ।
Interrogative sentence बनाने की विधि :-
इस तरह के प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिये साधारण वाक्य के स्ट्रक्चर के सहायक क्रिया को पहले रखते है , बाकी सब वैसे ही रहता है , और प्रश्नवाचक वाक्य बन जाता है ।
Structure ( ढांचा ) :-
was / were + sub + verb + ing + object
उदाहरण :-
(1) क्या मैं दिल्ली जा रहा था ?
कर्ता (sub ) :- मैं ( i )
क्रिया ( verb) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- दिल्ली ( Delhi )
अनुवाद :- Was i going to Delhi ?
(2) क्या तुम कॉपी लिख रहा थे ?
कर्ता ( sub ) :- तुम ( you )
क्रिया ( verb ) :- लिख मतलब लिखना ( write )
कर्म ( object ) :- कॉपी (copy )
अनुवाद :- Were you writing a copy ?
(3) क्या वह खाना खा रहा था ?
कर्ता ( sub ) :- वह ( He
क्रिया ( verb ) :- खा मतलब खाना ( eat )
कर्म ( object ) :- खाना ( food )
अनुवाद :- Was he eating the food ?
(4) क्या वे दिल्ली जा रहे थे
कर्ता ( sub ) :- वे ( They )
क्रिया ( verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- दिल्ली ( Delhi )
अनुवाद :- Were they going to Delhi ?
(4) Interrogative Sentence ( Wh type ) प्रश्न वाचक वाक्य :-
जिस वाक्य के द्वारा कोई ऐसा प्रश्न पूछा जाये जिसका उत्तर हम हाँ या ना में नहीं दे सकते है बल्कि इसके लिये पूरी बात बतानी पडती है उसे ही wh type प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है ।
जैसे :- वह क्यू दिल्ली जा रहा था , वे कब खाना खा रहे थे
wh type प्रश्नवाचक को बनाने की विधि :-
wh type sentence को बनाने के लिये हम प्रश्नवाचक वाक्य के पहले wh word जोड देते है , और हमारा wh type प्रश्नवाचक बन जाता है ।
Structure ( ढांचा ) :-
was / were + sub + verb + ing + object
उदाहरण :-
(1) मैं क्यू कॉपी लिख रहा था ?
कर्ता (sub ) :- मैं ( i )
क्रिया ( verb) :- लिख मतलब लिखना ( write )
कर्म ( object ) :- कॉपी ( copy )
अनुवाद :- Why were i write copy ?
(2) तुम दिल्ली क्यू जा रहे थे ?
कर्ता ( sub ) :- तुम ( you )
क्रिया ( verb ) :- जा मतलब जाना (go )
कर्म ( object ) :- दिल्ली ( Delhi )
अनुवाद :- Why are you going to Delhi ?
(3) वह वहाँ कब जा रहा था ?
कर्ता ( sub ) :- वह ( He
क्रिया ( verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- वहाँ ( there )
अनुवाद :- When was he going there ?
(4) वे कैसे पानी पी रहे थे ?
कर्ता ( sub ) :- वे ( They )
क्रिया ( verb ) :- पी मतलब पीना ( drink )
कर्म ( object ) :- पानी ( water )
अनुवाद :- How were they drinking water ?
दोस्तो मैं आशा करता हूँ की आप अच्छे से समझ गये होंगे की Past Continuous Tense का मतलब क्या होता है , इसके कितने प्रकार होते है , इसको अनुवाद करने की विधि क्या होती है , इसमे कौन सी सहायक क्रिया प्रयोग की जाती है , और कैसे प्रयोग की जाती है ।
इसको अच्छे से सीखने और अभ्यास करने के बाद आप अपने किसी भी परीक्षा में आसानी के साथ वाक्य को अनुवाद कर पायेंगे और अच्छे अंक ला पायेंगे । यह आपको इंग्लिश स्पीकिंग को बेहतर करेगा । अगर आपको यह पसंद आया हो या फिर कोई भी संदेह हो तो हमे comment box में जरूर बताइये ।
0 Comments