Past Perfect Tense ( पूर्ण भूतकाल ) किसे कहते है, past perfect tense kise kahate hai
दोस्तो क्या आप जानना चाहते है कि Past Perfect Tense किसे कहते है , इसके कितने प्रकार होते है , इसकी सहायक क्रिया क्या होती है ,इसकी अनुवाद करने की विधि क्या होती है , और क्या आप इस टेंस से बहुत परेशान है , आप इसके वाक्यो को देखकर समझ ही नहीं पाते है कि सहायक क्रिया कहाँ लगाये और इसका ढांचा कैसे बनाये ?
दोस्तो हम आपको बता दे की इस आर्टिकल को पढने के बाद आप ये समझ जायेंग़े की इसका मतलब क्या होता है , इसको अनुवाद कैसे किया जाता और इसका स्ट्रक्चर क्या होता है । इसको कितने भागो में बांटा गया है । मतलब आप इसके बारे में सब कुछ सीख जाएंगे । और आप इसमे महारथ हासिल कर लेगे ।
वैसे हम आपको बता दे कि Past Perfect Tense उसे कहते है जब भूतकाल में कोई काम जारी रहता है तो उसे Past Perfect Tense (पूर्ण भूतकाल ) कहा जाता है । इस टेंस के द्वारा हम अपने बीते हुए कल की बात को दिखाते है । और सहायक क्रिया Had प्रयोग की जाती है ।
Past Perfect Tense ( पूर्ण भूतकाल ) किसे कहते है
यदि भूतकाल ( बीते हुए कल ) में कोई काम पूरा हो चुका होता है , या फिर किसी वाक्य से हमे यह पता चले कि कोई काम बीते हुए कल में पूरा हो चुका होता है तो उसे हि Past Perfect Tense ( पूर्ण भूतकाल ) कहा जाता है ।
उदाहरण :-
(1) मैं खाना खा चुका था ।
(2) वह दिल्ली जा चुका था ।
(3) तुम खाना बना चुके थे ।
(4) वे पानी पी चुके थे ।
(5) मैं खाना नहीं खा चुका था ।
(6) वह दिल्ली नहीं जा चुका था ।
(7) वे खाना नहीं खा चुके थे ।
(8) क्या वे खाना बना चुके थे ?
(9) वह कब पत्र लिख चुका था ?
(10) वे क्यू दिल्ली जा चुके थे ?
नोट :-
पहले , दूसरे , तीसरे और चौथे वाक्य में काम जो है उसको साधारण बताया जा रहा है , उसके द्वारा कोई प्रश्न नहीं पूछा जा रहा है , और नाही तो नकारात्मक है ।
पांचवे , छाठवे और सातवे वाक्य में जो काम जो काम है , उसे नकारात्मक दिखाया जा रहा है मतलब कि काम ना में है अर्थात नकारात्मक है ।
आठवे , नौवे और दसवे वाक्य मे प्रश्न पूछा जा रहा है , मतलब वाक्य प्रश्नवाचक है
Main point :-
इन सभी उदाहरणो को देखने के बाद पता चला कि Past perfect tense के अलग - अलग प्रकार होते है ।
(1) Affirmative Sentence ( साधारण वाक्य ) :-
जिस वाक्य के द्वारा किसी काम का होना या करना पाया जाय उसे ही साधारण वाक्य कहा जाता है ।
जैसे :- मैं खाना खा चुका था , वह दिल्ली जा चुका था
Affirmative Sentence (साधारण वाक्य ) बनाने की विधि :-
साधारण वाक्य को अनुवाद करने के लिये हम सबसे पहले कर्ता(sub
क्रिया ( Verb ) , फिर कर्म ( object ) की अंग्रेजी बनाते है और अनुवाद हो जाता है
जैसे :- मैं खाना खा चुका था ( I had eaten food )
Structure :-
Sub + had + third form of the verb (v3) + object
उदाहरण :-
(1) मैं खाना खा चुका था ।
कर्ता ( sub ) :- मैं (i )
क्रिया ( verb ) :- खा मतलब खाना ( eat )
कर्म ( object ) :- खाना ( food )
अनुवाद (Translation ) :- I had eaten the food .
(2) तुम दिल्ली जा चुके थे
कर्ता ( sub ) :- तुम ( you )
क्रिया (verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म (object ) :- दिल्ली ( Delhi )
अनुवाद ( Translation ) :- You had gone to Delhi .
(3) वह कॉपी लिख चुका था
कर्ता ( sub ) :- वह ( He )
क्रिया ( verb ) :- लिख मतलब लिखना ( write )
कर्म ( object) :- कॉपी ( copy )
अनुवाद ( Translation ) :- He had written the copy .
(4) वे पानी नहीं पी चुके थे ।
कर्ता ( sub ) :- वे ( they )
क्रिया ( verb ) :- पी मतलब पीना ( drink )
कर्म ( object ) :- पानी ( water )
अनुवाद ( Translation ) :- They had drunk water .
(2) Negative Sentence ( नकारात्मक वाक्य ) :-
जिस वाक्य के द्वारा किसी काम को ना होना बताया जाये उसे नकारात्मक वाक्य कहा जाता है ।
जैसे :- मैं वहा नहीं जा चुका था , वे कलम नहीं दे चुके थे
Negative sentence ( नकारात्मक वाक्य) बनाने की विधि :
नकारात्मक वाक्य बनाने के लिये साधारण वाक्य के स्ट्रकचर में सहायक क्रिया के बाद not का प्रयोग किया जाता है ।
Structure :-
Sub + had + not + third form of the verb (v3) + object
उदाहरण :-
(1) मैं खाना नही खा चुका था ।
कर्ता ( sub ) :- मैं (i )
क्रिया ( verb ) :- खा मतलब खाना ( eat )
कर्म ( object ) :- खाना ( food )
अनुवाद ( Translation ) :- I had not eaten the food .
(2) तुम दिल्ली नहीं जा चुके थे ।
कर्ता ( sub ) :- तुम ( you )
क्रिया (verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म (object ) :- दिल्ली ( Delhi )
अनुवाद ( Translation ) :- You had not gone to Delhi .
(3) वह कॉपी नही लिख चुका था
कर्ता ( sub ) :- वे ( they )
क्रिया ( verb ) :- पी मतलब पीना ( drink )
कर्म ( object ) :- पानी ( water )
अनुवाद ( Translation ) :- He had not written the copy
(4) वे वहाँ नहीं जा चुके थे ।
कर्ता ( sub ) :- वे ( they )
क्रिया ( verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- वहाँ ( there )
अनुवाद ( Translation ):- They had not gone there .
(3) Interrogative Sentence ( yes or no type ) प्रश्नवाचक वाक्य :-
जिस वाक्य के द्वारा ऐसा प्रश्न पूछा जाये जिसका उत्तर हम हाँ या ना में दे सकते है उसे प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है , उसे हाँ या ना प्रकार के प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है ।
जैसे :- क्या वह खाना खा चुका था ?, क्या वे पानी पी चुके थे ?
Interrogative sentence बनाने की विधि :-
इस तरह के प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिये साधारण वाक्य के स्ट्रक्चर के सहायक क्रिया को पहले रखते है , बाकी सब वैसे ही रहता है , और प्रश्नवाचक वाक्य बन जाता है ।
Structure :-
had +sub + third form of the verb (v3) + object
उदाहरण :-
(1) क्या मैं कॉपी लिख चुका था ?
कर्ता ( sub ) :- मैं (i )
क्रिया ( verb ) :- लिख मतलब लिखना (write )
कर्म ( object ) :-कॉपी ( copy )
अनुवाद ( Translation ) :- Had i written the copy ?
(2) क्या तुम दिल्ली जा चुके थे
कर्ता ( sub ) :- तुम ( you )
क्रिया (verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म (object ) :- दिल्ली ( Delhi )
अनुवाद ( Translation ) :- Had you gone to Delhi ?
(3) क्या वह पानी पी चुका था ?
कर्ता ( sub ) :- वह ( He )
क्रिया ( verb ) :- पी मतलब पीना ( drink )
कर्म ( object) :- पानी ( drink )
अनुवाद (Translation ) :- Had he drunk water ?
(4) क्या वे वहा जा चुके थे ?
कर्ता ( sub ) :- वे ( they )
क्रिया ( verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- वहाँ ( there )
अनुवाद ( Translation ):- had they gone there
(4) Interrogative Sentence ( Wh Type ) प्रश्नवाचक वाक्य :-
जिस वाक्य के द्वारा कोई ऐसा प्रश्न पूछा जाये जिसका उत्तर हम हाँ या ना में नहीं दे सकते है बल्कि इसके लिये पूरी बात बतानी पडती है उसे ही wh type प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है । जैसे :- वह क्यू दिल्ली गया था
Wh type प्रश्नवाचक को बनाने की विधि :- Wh type sentence को बनाने के लिये हम प्रश्नवाचक वाक्य के पहले Wh word जोड देते है , और हमारा Wh type प्रश्नवाचक बन जाता है ।
Structure :-
had +sub + third form of the verb (v3) + object
उदाहरण :-
(1) मैं क्यू दिल्ली जा चुका था ?
कर्ता ( sub ) :- मैं (i )
क्रिया ( verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- दिल्ली ( Delhi )
अनुवाद ( Translation ) :- Why had i gone to Delhi ?
(2) तुम खाना क्यू बना चुके थे ?
कर्ता ( sub ) :- तुम ( you )
क्रिया (verb ) :- बना मतलब खाना पकाना ( cook )
कर्म (object ) :- खाना ( food )
अनुवाद (Translation ) :- Why had he cooked the food ?
(3) वह क्यू खाना खा चुका था ?
कर्ता ( sub ) :- वह ( He )
क्रिया ( verb ) :- खा मतलब खाना ( eat )
कर्म ( object) :- खाना ( food )
अनुवाद ( Translation ) :- Why had he eaten the food ?
(4) वे क्यू वहाँ जा चुके थे ?
कर्ता ( sub ) :- वे ( they )
क्रिया ( verb ) :- जा मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) :- वहाँ ( there )
अनुवाद ( Translation ):- Why had they gone there ?
दोस्तो मैं आशा करता हूँ की आप अच्छे से समझ गये होंगे की Past Perfect Tense का मतलब क्या होता है , इसके कितने प्रकार होते है , इसको अनुवाद करने की विधि क्या होती है , इसमे कौन सी सहायक क्रिया प्रयोग की जाती है , और कैसे प्रयोग की जाती है ।
इसको अच्छे से सीखने और अभ्यास करने के बाद आप अपने किसी भी परीक्षा में आसानी के साथ वाक्य को अनुवाद कर पायेंगे और अच्छे अंक ला पायेंगे । यह आपको इंग्लिश स्पीकिंग को बेहतर करेगा । अगर आपको यह पसंद आया हो या फिर कोई भी संदेह हो तो हमे comment box में जरूर बताइये ।
0 Comments