Present continuous tense ( वर्तमान निरंतर काल ) किसे कहते है: Present continuous tense kise kahate hain, Present continuous tense examples in hindi
क्या आप एक ऐसे कांटेंट की तलाश कर रहे है , जिसमे आपको पता चल सके कि Present continuous tense क्या होता है , उसमे कितने प्रकार के सेन्टेंस होते है , उसकी सहायक क्रिया क्या होती है , उसको अनुवाद करने की विधि क्या होती है , या फिर आप जानना चाहते है कि Present continuous tense किसे कहते है । तो हम आपको बता दे कि आप इस आर्टिकल को पढने के बाद आप सब चीजो को जान जायेंगे कि आप कैसे इस तरह के सेंटेंस को कैसे अनुवाद करेंगे । और अपने स्कूल , कॉलेज या कही भी आप भी इस तरह के सेंटेंस को कैसे बोलेंगे ।
दोस्तो मैं आपको बता दू कि आप अगर इस आर्टिकल को पूरा सही तरीके से पढने के बाद और उसकी प्रैक्टिस करने के बाद आप इस तरह के सेंटेंस को आसानी से अनुवाद कर लेंगे और कही भी बोल पायेंगे । और मैं आपको एक बात बता दू कि आप अगर सिर्फ पढकर सोच रहे है कि आपको सब कुछ आ जायेगा तो ऐसा नहीं है , आपको प्रैक्टिस करना होगा ।
दोस्तो वैसे मै आपको बता दू कि Present continuous tense का मतलब होता है ,की आप किसी काम करकर पूरा कर चुके है , और जो सभी स्कूलो और ट्यूशन में आपको बताया जाता है कि जिसके अंत में रहा है , रही है , रहे है। यह पूरा मतलब नहीं होता है , यह सिर्फ आपको रटने के लिये और परीक्षा देने के लिये होता है , जो कुछ समय बाद आप भूल जाते है |
Present continuous tense ( वर्तमान निरंतर काल) किसे कहते है
यदि वर्तमान में किसी काम का जारी रहना पाया जाये , किसी वाक्य में जो काम हो उसे देखकर ऐसा लगे कि काम चल रहा है , उसे present continuous tense ( वर्तमान निरंतर काल ) कहा जाता है ।
उदाहरण:-
- मैं खाना खा रहा हूँ
- मैं पानी पी रहा हूँ
- वह दिल्ली जा रहा है
- वह हंस रही है
- तुम पानी पी रहे हो
नोट :- पहले वाक्य में बताया जा रहा है कि जो खाने का काम है वह अभी चल रहा है
दूसरे वाक्य में बताया जा रहा है कि मै जो पानी पीने का काम है वह
अभी कर रहा हूँ। मतलब काम जारी है ।
तीसरे वाक्य में बताया जा रहा है कि कोई लड्का है जो अभी दिल्ली जा रहा है । मतलब अभी काम जारी है
चौथे वाक्य में एक लड्की है जो हस रही है मतलब वह हसने का काम कर रही है
पाचवे वाक्य में पानी पीने का काम जो लडका है ,वह कर रहा है;
मतलब अभी काम जारी है
इसका मतलब यह सभी वाक्य present continuous tense है
Main point ;- जो पहल वाक्य है उसे हम ऐसे भी बोल सकते है कि " वह
खाना नहीं खा रहा है " , या फिर उस वाक्य में हम सवाल कर देते कि " क्या वह खाना खा रहा है , वह कब से खाना खा रहा है । इस तरह हम वाक्य को चार तरीके से बना सकते है ;- पहला साधारण तरीके से , दूसरा नकारात्मक तरीके से , तीसरा क्या से प्रश्न करके , चौथा उसको एक अलग तरीके से प्रश्न करके जैसे क्यू, कैसे आदि प्रश्न करके
Helping verb ( सहायक क्रिया ) :- is , am , are
Is का प्रयोग :- एकवचन कर्ता के साथ is का प्रयोग किया जाता है
Am का प्रयोग :- i ( मैं ) कर्ता के साथ am का प्रयोग किया जाता है
Are का प्रयोग :- बहूवचन कर्ता के साथ are का प्रयोग किया जाता है
अतः Present continuous tense के चार तरीके से वाक्य होते है
- Affirmative sentence
- Negative sentence
- Interrogative sentence
- Double interrogative sentence
(1) Affirmative sentence( साधारण वाक्य ) :- जिस वाक्य के द्वारा किसी काम का करना या होना पाया जाय उसे ही साधारण वाक्य कहा जाता है । जैसे ;- मैं खाना खा रहा हूँ , तुम पानी पी रहे हो आदि ।
Affirmative sentence का Structure ( ढांचा ) :- साधारण वाक्यin का ढान्चा बनाने के लिये सबसे पहले हम कर्ता फिर क्रिया उसके बाद कर्म रखते है
Structure ( ढांचा ) :- sub+ is/ am/are + verb + ing + object
Translation ( अनुवाद ) :-
(1) मैं खाना खा रहा हूँ
subject ( कर्ता ) :- मैं (I )
verb ( क्रिया ) :- खा मतलब खाना (eat )
object ( कर्म ) :- खाना
= I am eating the food
(2) वह दिल्ली जा रहा है
subject ( कर्ता ) :- वह ( He )
verb ( क्रिया ) :- जा मतलब जाना ( go )
object ( कर्म ) :दिल्ली ( Delhi )
= He is going to Delhi
(3) तुम कानपुर जा रहे हो
subject ( कर्ता ) :- तुम ( you )
verb ( क्रिया ) :- जा मतलब जाना (go )
object ( कर्म ) :कानपुर (Kanpur )
= you are going to Kanpur
(4) वे पानी पी रहे है
subject ( कर्ता ) :- वे(they)
verb ( क्रिया ) :- पीना (drink )
object ( कर्म ) :पानी ( water )
= They are drink water
Negative sentence (नकारात्मक वाक्य ) :- जिस वाक्य के द्वारा किसी काम का ना होना बताया जाय उसे ही Negative sentence (नकारात्मक वाक्य) कहा जाता है | जैसे - मैं पानी नहीं पी रहा हूँ ।
Negative sentence का Structure :- नकारात्मक वाक्य बनाने के लिये हम साधारण वाक्य के structure के सहायक क्रिया के बाद not लगा देते हैं ।
Structure ( ढांचा ) :- sub+ is/ am/are + not + verb + ing + object
Translation ( अनुवाद ) :-
(1) मै क्रिकेट नहीं खेल रहा हूँ ।
subject ( कर्ता ) :- मैं (I )
verb ( क्रिया ) :- खेल मतलब खेलना ( play )
object ( कर्म ) :- क्रिकेट ( cricket )
= I am not playing cricket
(2) तुम खाना नहीं खा रहे हो
subject ( कर्ता ) :- तुम ( you )
verb ( क्रिया ) :- खा मतलब खाना ( eat )
object ( कर्म ) : खाना ( food )
(3) वह पानी नहीं पी रहा है
subject ( कर्ता ) :- वह ( He )
verb ( क्रिया ) :- पी मतलब पीना ( drink )
object ( कर्म ) : पानी ( water )
= He is not drinking water
(4) वे घर नहीं जा रहे हैं
subject ( कर्ता ) :- वे ( they )
verb ( क्रिया ) :- जाना (go)
object ( कर्म ) : घर ( house )
= They are not going to house
(3) Interrogative sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य ) :- जिस वाक्य किसी ऐसे सवाल को पूछा जाये जिसका उत्तर हाँ या ना में दिया जा सके उसे interrogative sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य ) कहा जाता है । जैसे - क्या तुम पानी पी रहे हो , क्या वह दिल्ली जा रहा है
नोट :- इन दोनो वाक्यो का उत्तर हम हाँ या ना में दे सकते है इसीलिये यह interrogative sentence कहा जाता है
Interrogative sentence का structure :- interrogative sentence का structure बनाने के लिये affirmative sentence के सहायक क्रिया को सबसे पहले रखते है । और interrogative sentence बन जाता है
Structure ( ढांचा ) :- is/ am/are + sub + verb + ing + object
(1) क्या तुम खाना खा रहे हो ?
subject ( कर्ता ) :- तुम ( you )
verb ( क्रिया ) :- खा मतलब खाना ( eat )
object ( कर्म ) :- खाना (eat )
= Are you eating the food?
(2) क्या वह पानी पी रहा है ?
subject ( कर्ता ) :- वह ( He )
verb ( क्रिया ) :- पी मतलब पीना ( drink )
object ( कर्म ) : पानी ( water )
= Is he drinking water
(3) क्या वे पानी पी रहे है?
subject ( कर्ता ) :- वे ( they )
verb ( क्रिया ) :- पी मतलब पीना
object ( कर्म ) : पानी
= Are they drinking water?
(4) Double interrogative sentence :- जिस वाक्य के द्वारा किसी प्रश्न को पूछा जा रहा हो जिसका उत्तर हम हाँ या ना में नहीं दे सकते बल्कि उसके लिये हमे पूरी बात बतानी पडेगी । जैसे - तुम दिल्ली क्यु जा रहे हो , वह घर क्यु आ रहा है
Structure :- इस तरह के वाक्य को बनाने के लिये interrogative sentence के पहले wh word जोडते है ।
Structure ( ढांचा ) :- Wh word + is/ am/are + sub + verb + ing + object
(1) वह दिल्ली क्यु जा रहा है?
subject ( कर्ता ) :- वह ( He )
verb ( क्रिया ) :- जाना (go )
object ( कर्म ) :- दिल्ली (Delhi)
= Why is he going to Delhi ?
(2) वे घर क्यु जा रहे है ?
subject ( कर्ता ) :- वे ( they )
verb ( क्रिया ) :- जाना (go)
object ( कर्म ) : घर ( house )
=Why are they going home ?
(3) तुम दिल्ली कब जा रहे हो
subject ( कर्ता ) :- तुम ( you )
verb ( क्रिया ) :- जाना ( go )
object ( कर्म ) :- दिल्ली ( Delhi )
दोस्तो मै आशा करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ्ने के बाद आप समझ गये होंगे कि present continuous tense का असली में मतलब क्या होता है । इस आर्टिकल कि पढ्ने सीखने और समझने के बाद आप आप इस तरह के वाक्य को आसानी से बोल लेंगे और समझ लेंगे । इसमे हमने अच्छे से आपको बताने का प्रयास किया है ।
आप इस आर्टीकल की प्रैक्टिस करने के बाद आप थोडा बहुत बोलने का प्रयास करेंगे तो आप जरूर सीख जायेंगे
इस आर्टिकल को पढ्ने के बाद अगर आपको लगा हो की कि इसमे कुछ कमी रह गयी है , तो हमे आप comment box में जरूर बताइये
0 Comments