दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है कि Present indefinite tense कहा जाता , यह कितने प्रकार का होता है , इसे आप कैसे पहचान सकते हो , इसको आप कैसे अनुवाद कर सकते हो , इसको बनाने की विधि क्या होती है । मतलब आपको इस आर्टिकल में सब कुछ जानने को मिलेगा कि आखिर इसका सच में मतलब क्या होता है ।
आपने अक्सर कई किताबो में पढा होगा कि Tense और Present indefinite tense कि यह क्या होता है , लेकिन थोडे समय के बाद आप उसे इस तरह भूल जाते होंगे जैसे कि , कलम से लिखने के बाद उसका कैप ( टोपी ) भूल जाते है , इस भूल जाने का जड हमें नही पता होता है , और हम सोचने लगते है कि हमारा दिमाक कमजोर है , लेकिन इसको भूलने का कारण है कि हम उसका प्रैक्टिस नहीं करते है ।
वैसे हम आपको बता दे की Present indefinite tense से हम अपनी आदतो को बताते है और किसी तथ्य की बात करते है , हमेशा से सच हो , अभी इसका मतलब आपको धीरे - धीरे आगे मिलेगा । वैसे हम आपको बता दे कि Present indefinite tense , present tense का एक भाग है जिसे हम पढते है ।
Present indefinite tense क्या होता है ।
वर्तमान काल में जब कोई काम अनिश्चित होता है , हमारी आदत बताई जाती है , कोई ऐसी बात बताई जाती है जो सभी लोग जानते है ( जैसे - सूर्य पूरब से निकलता है । ) , उसे ही present indefinite tense कहा जाता है ।
उदाहरण :
i. मैं खाना खाता हूँ ।
ii. वह दिल्ली नहीं जाता है।
iii. क्या तुम किताब पढते हो ।
iv. सूर्य पूरब से निकलता है ।
v. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है
नोट : पहले वाक्य मेरी आदत बताई जा रही है कि मै खाना खाने का काम करता हूँ
दूसरे वाक्य में बताया जा रहा है कि वह , मतलब एक लडका दिल्ली जाने का काम करता है
तीसरे वाक्य में बताया जा रहा है तुम किताब पढ्ने का काम करते हो , मतलब किताब पढ्ने का काम करना तुम्हारी आदत है ।
चौथे वाक्य में बताया जा रहा है कि सूरज पूरब से निकलता है , मतलब पूरब से निकलने का काम एक सार्वजनिक सत्य है
Helping verb ( सहायक क्रिया ) :-
(a) Do – बहुवचन कर्ता के साथ do क प्रयोग किया जाता है , I और you के साथ भी do का प्रयोग किया जाता है ।
(b) Does :- एकवचन कर्ता के साथ does का प्रयोग किया जाता है
इस प्रकार present indefinite tense को 4 भागो में बांटा गया है ।
(A) Affirmative sentense ( साधारण वाक्य ) :- जिस वाक्य के द्वारा किसी काम का होना या करना पाया जाय उसे ही साधारण वाक्य कहा जाता है ।
उदाहरण :- मै खाना खाता है ( I eat food )
वह घर जाता है ( He goes to school )
तुम पानी पीते हो ( you drink water )
वह दिल्ली जाता है ( he goes to delhi )
अनुवाद करने की विधि : अनुवाद करने के लिये सबसे पहले हम तीन चीजो की जरूरत होती है -
कर्ता ( Subject )
क्रिया ( Verb )
कर्म ( object )
Structure ( ढांचा ) :- ढाचा बनाने के लिये सबसे पहले हम कर्ता , क्रिया और कर्म की जरूरत होती है । सबसे पहले हम कर्ता को रखते है , इसके बाद हम क्रिया को रखते है और अंत में हम कर्म को रखते है ।
= Subject + verb + s /es + object
नोट : Structure में verb के बाद s/es है , अनुवाद करते समय s/es तब लगता है
जब कर्ता एकवचन हो और third person और एकवचन हो जैसे ( He ,She ,it etc.)
-क्रिया में s लगाने का नियम :- जब क्रिया के अंत में ' o, x,z,ch,sh हो तो s नहीं लगाया जाता है।
- क्रिया में es लगाने का नियम :- जब क्रिया के अंत में ' o, x,z,ch,sh हो तो es लगाया जाता है ।
उदाहरण ( Example ) :-
मै खाना खाता हूँ
कर्ता - मैं ( I )
क्रिया -खाता ( eat )
कर्म - खाना ( food )
Translation ( अनुवाद ) :- I eat the food .
तुम दिल्ली जाते हो
कर्ता - तुम ( you )
क्रिया - जाते मतलब जाना ( go )
कर्म :- दिल्ली ( Delhi)
Translation ( अनुवाद ) :- you go to Delhi
वह कानपुर जाता है
कर्ता : वह ( He )
क्रिया : जाता मतलब जाना (go )
कर्म : कानपुर (Kanpur )
Translation ( अनुवाद ) : - He goes to Kanpur
वे मुम्बई जाते हैं ।
कर्ता ( sub ) : वे ( they )
क्रिया ( verb ) : जाते मतलब जाना ( go )
कर्म ( object ) : मुम्बई ( Mumbai )
Translation ( अनुवाद ) : They go to Mumbai
(2) Negative sentence ( नकारात्मक वाक्य ) : नकारातमक वाक्य को negative sentence कहा जाता है , या फिर जिस वाक्य के द्वारा किसी काम का ना होना पाया जाये तो उसे नकारात्मक वाक्य कहा जाता है
जैसे : मैं स्कूल नहीं जाता हूँ (I do not go to school )
तुम खाना नहीं खाते हो ( you do not eat food )
तुम दिल्ली नहीं जाते हो ( you do not go to Delhi )
नोट : पहले , दूसरे और तीसरे वाक्य में जो काम हो रहा है उसे ना होने को बताया जा रहा है
Structure ( ढांचा ) : Subject + do / does + not + verb + object
नोट : - इस तरह के वाक्य को बनाने के लिये हमे do या does सहायक क्रिया का प्रयोग किया जा रहा है । do एकवचन कर्ता के साथ does बहूवचन कर्ता के साथ प्रयोग किया जाता है ।
महत्वपूर्ण तथ्य : सच बताया जाये तो present indefinite tense की सहायक क्रिया do ही होता है लेकिन third person (जैसे : He , She , It ) आदि के साथ सहायक क्रिया do के साथ es जुड जाता है जिससे वह does बन जाता है
उदाहरण : मै खाना नहीं खाता हूँ
कर्ता ( sub ) : मै ( i )
क्रिया ( verb ) : खाता मतलब खाना ( eat )
कर्म ( object ) : खाना ( food )
Translation ( अनुवाद ) : I do not eat food .
तुम दिल्ली नहीं जाते हो
कर्ता (sub ) : तुम ( you )
क्रिया ( verb ) : जाता मतलब जाना (go )
कर्म ( object ) : दिल्ली ( Delhi )
Translation ( अनुवाद ) : you do not go to Delhi
वह पानी नहीं पीता है
कर्ता ( sub ) : वह ( He )
कर्ता ( sub ) : वह ( He )
क्रिया ( verb ): पीता मतलब पीना ( Drink )
कर्म ( object ) : पानी ( water )
Translation (अनुवाद ) :- He does not drink water .
वे पानी नहीं पीते है
कर्ता ( sub ) : वे ( they )
कर्ता ( sub ) : वे ( they )
क्रिया ( verb ) : पीते मतलब पीना ( drink )
कर्म ( object ) : पानी ( water )
Translation ( अनुवाद ) : they do not drink water
Interrogative sentence ( प्रश्नवाचक वाक्य ) :- जिस वाक्य के द्वारा कोई प्रश्न किया जाता है उसे ही interrogative sentence कहा जाता है । यह ऐसा वाक्य होता है जिसका उत्तर हाँ या ना में दिया जा सकता है
उदाहरण ( Example ) : क्या आप दिल्ली जाते हो
नोट : इसका उत्तर हाँ या ना में दिया जा सकता है
(2) क्या आप फुटबाल खेलते हो
नोट : इसका उत्तर हाँ या ना में दिया जा सकता है
Structure ( ढांचा ) :- Do / does + sub + verb + object
क्या तुम स्कूल जाते हो ?
Translation ( अनुवाद ) : Do you go to school ?
Translation ( अनुवाद ) : Do you go to school ?
क्या में दिल्ली जाता था ?
Translation ( अनुवाद ) : do you go to Delhi ?
Translation ( अनुवाद ) : do you go to Delhi ?
क्या वह पत्र लिखता था ?
Translation ( अनुवाद ) :- Does he write a letter?
Translation ( अनुवाद ) :- Does he write a letter?
क्या वे दिल्ली जाते हैं ?
Translation ( अनुवाद ) :- Do they go to Delhi ?
Translation ( अनुवाद ) :- Do they go to Delhi ?
Double interrogative ( Wh type ) sentence : जिस वाक्य के द्वारा कोई ऐसा सवाल पूछा जाये जिसका उत्तर हम हाँ या ना में दे ही नहीं सकते है , बल्कि उसके लिये हमे पूरी बात बतानी पडे उसे हीdouble interrogative या Wh word type sentence कहा जाता है ।
उदाहरण : तुम दिल्ली कैसे जाते हो ?
तुम कहाँ रहते हो ?
वे कहाँ खाना खाते है ?
नोट : इन सभी किये गये प्रश्न का उत्तर हम हाँ या ना में उत्तर नहीं दिया जा सकता है , और इन sentence को wh word इसीलिये कहा जाता है क्यूकि इनकी शुरुआत wh से होती है ।
Structure ( ढांचा ) : wh word + do / does + sub + verb + object
तुम दिल्ली कब जाते हो?
When do you go to delhi ?
When do you go to delhi ?
वह कानपुर कैसे जाता है ?
How does he go to Kanpur?
How does he go to Kanpur?
वे वाराणसी कब जाते है?
When do they go to Varanasi ?
When do they go to Varanasi ?
दोस्तो मुझे आशा है कि इस आर्टिकल को पडकर और समझ कर और प्रैक्टिस करके आप जरूर से present indefinite tense और उसके प्रकार और अनुवाद करने की विधि समझ गये होंगे इस आर्टिकल में हमने आपको सभी चीजे आसान और सरलतम विधि से समझाने का भरकस प्रयास किया है । और मुझे आशा है कि आप समझ गये होंगे ।
और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो या फिर आपको कोई भी doubt हो तो हमे comment box में जरूर बताये ..
0 Comments