Ad Code

Tense (काल) क्या होता है , कितने प्रकार का होता है

tense kitne hote hain

 Tense ( काल ) क्या होता है , कितने प्रकार का होता है :Tense kitne prakar ka hota hai - tense in hindi


दोस्तो इस आर्टीकल में हम आपको बताने वाले है कि टेन्स क्या होता है और कितने प्रकार का होता है ? और आपको यह बतायेंगे कि टेन्स का स्ट्रक्चर कैसे होता है ? आपने अक्सर ग्रामर की किताबो में पडा होगा कि टेंस का मतलब समय होता है , लेकिन टेंस  का मतलब सिर्फ समय ही नहीं होता है । अगर टेन्स का मतलब समय होता तो हमे वाक्यो का अनुवाद ना करना होता


इंग्लिश भाषा को सीखने के लिये आपको सबसे पहले टेंस का ज्ञान बहुत ज्यादा जरूरी है , क्यूकि  टेंस को अगर आप सीख लेते है । तो आपको आप अनुवाद करना सीख जाते है, जिससे आप हिंदी भाषा को आप समझकर आप उसे इंग्लिश में अनुवाद कर सकते है । टेंस के बिना इंग्लिश बोलना असम्भव है । इसीलिये आज हम आपको बतायेंगे कि टेंस को आप कैसे इस आर्टिकल को पढकर सीख सकते है।  वैसे हम आपको बता दे कि आप टेन्स को 1 या 2 घंटे में सीखकर मास्टर नहीं हो सकते है । इसके लिये आपको इसको सीखने में थोडा ज्यादा समय जैसे 7 या 8 दिन देना होगा । मगर इसको सीखने के बाद आप थोडा बहुत बोलने की शुरुआत कर देंगे


Tense ( काल ) क्या होता है :-  Tense ऐसे रूल्स होते हैं; इंग्लिश ग्रामर के जो हमें बताते है कि कोइ भी काम कौन से समय में हो रहा हैं और कितना हो रहा है।

उदाहरण(1) : मैं खाना खा रहा हूँ ।

Note :- इसमे वाक्य में काम वर्तमान काल में हो रहा हैं । 

-    और काम अभी चल रहा है । मतलब काम जारी (continue)  है ।

उदाहरण(2) : मैं खाना खा चुका हूँ ।

Note : इस वाक्य में काम वर्तमान काल में है

-     और काम पूरा हो चुका है । मतलब काम Perfect है   


इस प्रकार समय ( काल )  को हमने 3  प्रकार में बांटा है-

(1) Present tense ( वर्तमान काल )

(2) Past tense ( भूतकाल )

(3) Future tense ( भविष्यकाल )


काम को हमने 4 प्रकार में बांटा है-

(A) Indefinite ( जो काम अनिश्चित  हो )

(B) Continuous ( जो काम जारी हो )

(C) Perfect ( जो काम पूरा हो चुका हो )

(D) Perfect continuous ( जो काम किसी खास समय से चल रहा है )

अतः प्रत्येक Tense को 4  भागो में बांटा गया है-

(1) Present tense:-

(A) Present indefinite tense 

(B) Present continuous tense

(C) Present perfect tense

(D)Present perfect continuous tense

(A)Present indefinite tense : यदि वर्तमान में किसी काम का अनिश्चित होना पाया जाए या उस काम से हमारी आदत बताई जाए तो उसे Present indefinite tense कहा जाता है

जैसे :- वह स्कूल जाता है

Note : इस वाक्य के द्वारा वर्तमान में किसी लडके की आदत बतायी जा रही है ।

इस तरह के वाक्य का अनुवाद करने के तरीके :-

किसी भी वाक्य का अनुवाद करने के लिये हमे 3 चीजो की जरूरत होती है –

   i.     Subject ( कर्ता )

 ii.     Verb ( क्रिया )

iii.     Object ( कर्म वाक्य का बाकी बचा हुआ हिस्सा “ )

Present indefinite tense की सहायक क्रिया :

a. Do ( बहुवचन कर्ता के साथ Do का प्रयोग साथ ही साथ I और you के साथ भी ‌)

b. Does ( एकवचन कर्ता के साथ – साथ प्रयोग किया जाता

है।)

और सकारात्मक वाक्य में क्रिया के साथ s या es आता है

Structure : -

Affirmative : sub + verb+s/es+ object

 Negative : sub+ do/does+not + object

interrogative : do/does +sub + verb + object

Double interrogative : WH word + do / does +sub + verb +object           

उदाहरण : मैं खाना खाता हूँ        

Note : subject (कर्ता ) ‌‌‌मैं

      Verb(क्रिया ) – खाता

      Object( कर्म ) – खाना

अनुवाद : I eat the food

(B) Present continuous tense : यदि वर्तमान में कोई काम चल रहा होता है मतलब जारी रहता है , तो उसे Present continuous tense कहा जाता है ।

उदाहरण : मैं पानी पी रहा हूँ ।

सहायक क्रिया ( helping verb ) : is/am/are

Is (है) – एकवचन करता के साथ is का प्रयोग किया जाता है ।

Am ( हूँ ) i के साथ am का प्रयोग किया जाता है ।

Are ( हैं ) बहुवचन कर्ता के साथ are का प्रयोग किया जाता है ।

Structure :

Affirmative: : sub+ is/am/are+ verb+ing + object

Negative : : sub+ is/am/are +not+ verb+ing + object

Interrogative : :  is/am/are+sub+ verb+ing + object

Double interrogative : : WH word+  is/am/are+ sub+ verb+ing + object

(C)Present perfect tense : यदि वर्तमान में कोई काम पूरा हो चुका होता है तो उसे present perfect tense कहा जाता है ।

उदाहरण : मैं खाना खा चुका हूँ ।

सहायक क्रिया (helping verb ) –

a. Has – एकवचन कर्ता के साथ has का प्रयोग किया जाता है।

b. Have – बहुवचन कर्ता के साथ have का प्रयोग किया जाता है।

Structure :

Affirmative : sub + has /have + v3 +object

Negative : sub + has /have + not  + v3 +object

Interrogative :   has /have + sub+ v3 +object

Double interrogative :  WH word + has /have +sub + v3 +object

(D)Present perfect continuous tense :  यदि वर्तमान में कोई काम किसी खास समय से चल रहा होता है तो उसे present perfect continuous tense कहा जाता है।

उदाहरण : मैं 2 बजे से खाना खा रहा हूँ।

        मैं 4 घंटे से खाना खा रहा हूँ।

सहायक क्रिया

Has been :- has been का प्रयोग एकवचन कर्ता के साथ प्रयोग किया जाता है।

Have been :- have been का प्रयोग बहुवचन कर्ता के साथ प्रयोग किया जाता है , I और you के साथ have been का प्रयोग किया जाता है।

Structure :

Affirmative: sub + has/have+been +v+ing +object+since/for+time

 

Negative: sub + has/have +not+been +v+ing +object+since/for+time

 

Interrogative :  has/have +sub+been +v+ing +object+since/for+time

 

Double interrogative:  

WH word has/have+sub+been +v+ing +object+since/for+time  

(2)Past tense ( भूतकाल ) :

A.Past indefinite tense

B.Past continuous tense

C.Past perfect tense

D.Past perfect continuous tense

(A) Past indefinite tense :- यदि भूतकाल में किसी काम के करने की आदत बताई जाए या यह बताया जाय कि वह काम अभी – अभी हुआ है तो उसे past indefinite tense कहा जाता है ।

उदाहरण :- मै क्रिकेट खेलता था।

          मै दिल्ली गया।  

सहायक क्रिया :

Did :- सभी क्रियाओ के साथ did का प्रयोग किया जाता है ।

Structure :

Affirmative : sub + v2 + object 

Negative : sub + did +not + verb + object

Interrogative :  did+ sub+ verb + object

Double interrogative :  WH word +did+ sub+ verb + object 

 (B) Past continuous tense : यदि भूतकाल में कोई काम जारी रहता है तो उसे past continuous tense कहा जाता है।

 सहायक क्रिया :

Was (था ) :  एकवचन के साथ was का प्रयोग किया जाता है और I के साथ भी was का प्रयोग किया जाता है

Were ( थे) : were का प्रयोग बहुवचन करता के साथ किया जाता है ।

Structure :

 Affirmative : sub + was/were+ v+ ing + object 

Negative : sub + was/were +not+ v+ ing + object 

 

Interrogative :  was/were + sub + v+ ing + object   

Double interrogative : WH word +was/were+sub v+ ing + object 

Past perfect tense :- यदि बीते हुये समय में किसी काम का पूरा होना पाया जाये तो उसे past perfect tense कहा जाता है

उदाहरण : मैं खाना खा चुका था ।

नोट : इस वाक्य में काम खाने का हो रहा है, जोकि बीते हुये समय में काम पूरा हो चुका है।

Helping verb ( सहायक क्रिया ) :

a. Has :- एक वचन कर्ता के साथ Has का प्रयोग किया जाता है ।

b. Have :- बहुवचन कर्ता के साथ Have का प्रयोग किया जाता है ।

Structure :-

Affirmative : Sub + has /have + m3 + object

Negative : Sub+ has/ have + not +m3 + object

Interrogative : Has/Have + sub +m3 + object

Double interrogative : WH word + has/have + sub + m3+ object

Past perfect continuous tense : जब बीते हुये समय में किसी काम का जारी होना पाया जाता है और उसका समय पता हो वह कबसे हो रहा है , उसे past perfect continuous tense कहा जाता है ।

उदाहरण: मै दो घंटे से खाना खा रहा था | 

नोट : इस वाक्य में काम बीते हुये समय में हो रहा है और कबसे हो रहा था  यह भी पता था :

Helping verb ( सहायक क्रिया )

a. Has been : इसका प्रयोग एकवचन कर्ता के साथ किया जाता है ।

b. Have been : इसका प्रयोग बहूवचन कर्ता के साथ प्रयोग किया जाता है ।

Structure :

Affirmative : sub + has/have+ been + verb + ing + since /for + object

Negative : sub + has/have+not + been + verb +ing + since/for + object

Interrogative :  Has/Have +sub + been + verb + ing + since /for + object

Double interrogative : WH word + has/have +

Sub + been + verb + ing + since /for + object

Future tense ( भविष्य काल ) : जो समय आने वाला है उसे भविष्य काल कहा जाता है ।

Future indefinite tense : जब कोइ काम भविष्य का में अनिश्चित होता है तो उसे future indefinite tense कहा जाता है ।

उदाहरण : तुम दिल्ली जाओगे ।

सहायक क्रिया :

a. Shall : I और We के साथ shall का प्रयोग किया जाता है

b. Will : I और We के अलावा सबके साथ will का प्रयोग किया जाता है ।

नोट : ये काम भविष्य काल थोडा अनिश्चित लग रहा है

Structure :

Affirmative : Sub + will/shall + m.v + object

Negative  : Sub + will/shall + m.v + object  

Interrogative  : Sub + will/shall + m.v + object  

Double interrogative : Sub + will/shall + m.v + object 

Future continuous tense : यदि कोई काम भविष्य काल में जारी रहता है ,तो उसे future continuous tense कहा जाता ।है

उदाहरण : में खाना खा रहा हूँगा।

Helping verb :

a) Will be : इसका प्रयोग I और We के साथ प्रयोग किया जाता है

b) Shall be : इसका प्रयोग I और we के अलावा सबके साथ किया जाता है ।

Structure :

Affirmative : Sub + will/shall+ be + m.v + ing + object

Negative : Sub + will/shall +not+ be + m.v + ing + object

 

Interrogative :  will/shall+sub+ be + m.v + ing + object

 

Double interrogative : WH word +will/shall+sub+ be + m.v + ing + object

 

  Future perfect tense :जब कोई काम भविष्य का में पूरा हो चुका होता है तो उसे future perfect tense कहा जाता है ।

उदाहरण : मै खाना खा चुका हूँगा ।

सहायक क्रिया : will have , shall have

Structure:

Affirmative : Sub + will /shall+ have + m3 +object

Negative : Sub + will /shall+ not +have + m3 +object

 

Interrogative : will /shall+sub+ have + m3 +object

 

Double interrogative : Wh word +will /shall+sub+ have + m3 +object

Future perfect continuous tense : जब कोई काम आने वाले समय मे चल रहा होता है और कबसे चल रहा होता है यह भी पता होता है ।

उदाहरण : वह दो बजे से खाना खा रहा होगा ।

सहायक क्रिया : will have been , shall have been

Structure :

Affirmative :sub + will/shall + have been +verb + ing + object + since /for + time

Negative :sub + will/shall +not+ have been +verb + ing + object + since /for + time

 

Interrogative :will/shall +sub+ have been +verb + ing + object + since /for + time

 

Double interrogative: WH word +will/shall +sub+ have been +verb + ing + object + since /for + time

 

दोस्तो मैं आशा करता हूँ, कि इस आर्टीकल में आपको समझ में आया होगा कि टेंस क्या होता और कितने प्रकार का होता है इसमे हमने आपको बिल्कुल सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया है। अगर आपको फिर भी कोइ संदेह हो तो हमे जरूर comment box बताइये 

Post a Comment

0 Comments