Tense ( काल ) क्या होता है , कितने प्रकार का होता है :Tense kitne prakar ka hota hai - tense in hindi
दोस्तो इस आर्टीकल में हम आपको बताने वाले है कि टेन्स क्या होता है और कितने
प्रकार का होता है ? और आपको यह बतायेंगे कि टेन्स का स्ट्रक्चर कैसे होता है ? आपने अक्सर ग्रामर की
किताबो में पडा होगा कि टेंस का मतलब समय होता है , लेकिन टेंस का मतलब सिर्फ समय ही नहीं होता है । अगर टेन्स का
मतलब समय होता तो हमे वाक्यो का अनुवाद ना करना होता
इंग्लिश भाषा को सीखने के लिये आपको सबसे पहले टेंस का ज्ञान बहुत ज्यादा
जरूरी है , क्यूकि टेंस को अगर आप सीख लेते है । तो आपको आप अनुवाद
करना सीख जाते है, जिससे आप हिंदी भाषा को आप समझकर आप उसे इंग्लिश में अनुवाद कर सकते है ।
टेंस के बिना इंग्लिश बोलना असम्भव है । इसीलिये आज हम आपको बतायेंगे कि टेंस को आप
कैसे इस आर्टिकल को पढकर सीख सकते है। वैसे
हम आपको बता दे कि आप टेन्स को 1 या 2 घंटे में सीखकर मास्टर
नहीं हो सकते है । इसके लिये आपको इसको सीखने में थोडा ज्यादा समय जैसे 7 या 8 दिन देना होगा । मगर
इसको सीखने के बाद आप थोडा बहुत बोलने की शुरुआत कर देंगे
Tense ( काल ) क्या होता है :- Tense ऐसे रूल्स होते हैं; इंग्लिश ग्रामर के जो हमें बताते है कि कोइ भी काम कौन से समय में हो रहा
हैं और कितना हो रहा है।
उदाहरण(1) : मैं खाना खा रहा
हूँ ।
Note :- इसमे वाक्य में काम वर्तमान काल में
हो रहा हैं ।
- और
काम अभी चल रहा है । मतलब काम जारी (continue) है ।
उदाहरण(2) : मैं खाना खा चुका हूँ ।
Note : इस वाक्य में काम वर्तमान काल में है
- और काम पूरा हो चुका है । मतलब काम Perfect है
इस प्रकार समय ( काल ) को हमने 3 प्रकार में बांटा है-
(1) Present tense ( वर्तमान
काल )
(2) Past tense ( भूतकाल )
(3) Future tense ( भविष्यकाल
)
काम को हमने 4 प्रकार में बांटा है-
(A) Indefinite ( जो
काम अनिश्चित हो )
(B) Continuous ( जो काम जारी
हो )
(C) Perfect ( जो काम पूरा हो चुका हो )
(D) Perfect continuous ( जो
काम किसी खास समय से चल रहा है )
अतः प्रत्येक Tense को 4 भागो में बांटा गया है-
(1) Present tense:-
(A) Present indefinite tense
(B) Present continuous tense
(C) Present perfect tense
(D)Present perfect continuous tense
(A)Present indefinite tense : यदि वर्तमान में किसी काम का अनिश्चित होना पाया जाए या उस काम से हमारी आदत
बताई जाए तो उसे Present indefinite tense कहा जाता है
जैसे :- वह स्कूल जाता है
Note : इस वाक्य के द्वारा वर्तमान में किसी लडके
की आदत बतायी जा रही है ।
इस तरह के वाक्य का अनुवाद करने के तरीके :-
किसी भी वाक्य का अनुवाद करने के लिये हमे 3 चीजो की
जरूरत होती है –
i. Subject
( कर्ता )
ii.
Verb ( क्रिया )
iii.
Object ( कर्म “ वाक्य का बाकी बचा हुआ हिस्सा “ )
Present indefinite tense की सहायक क्रिया :
a. Do ( बहुवचन कर्ता के साथ Do का प्रयोग साथ ही साथ I
और you के साथ भी )
b. Does ( एकवचन कर्ता के साथ – साथ प्रयोग किया जाता
है।)
और सकारात्मक वाक्य में क्रिया के साथ s या es आता है
Structure : -
Affirmative
: sub + verb+s/es+ object
Negative : sub+ do/does+not +
object
interrogative : do/does +sub +
verb + object
Double
interrogative : WH word + do / does +sub + verb +object
उदाहरण : मैं खाना
खाता हूँ ।
Note : subject (कर्ता ) मैं
Verb(क्रिया ) – खाता
Object( कर्म ) – खाना
अनुवाद : I eat
the food
(B) Present continuous tense : यदि
वर्तमान में कोई काम चल रहा होता है मतलब जारी रहता है , तो उसे Present continuous tense कहा जाता है ।
उदाहरण : मैं पानी पी रहा हूँ ।
सहायक क्रिया ( helping verb ) :
is/am/are
Is (है) – एकवचन करता के साथ is का प्रयोग किया जाता है ।
Am ( हूँ ) i के साथ am
का प्रयोग किया जाता है ।
Are ( हैं ) बहुवचन कर्ता के साथ are का प्रयोग किया जाता है ।
Structure :
Affirmative:
: sub+ is/am/are+ verb+ing + object
Negative : : sub+ is/am/are
+not+ verb+ing + object
Interrogative : : is/am/are+sub+ verb+ing + object
Double
interrogative : : WH word+ is/am/are+
sub+ verb+ing + object
(C)Present perfect tense : यदि वर्तमान में कोई काम पूरा हो चुका होता है तो उसे present
perfect tense कहा जाता है ।
उदाहरण : मैं खाना खा चुका हूँ ।
सहायक क्रिया (helping verb ) –
a. Has – एकवचन कर्ता के साथ has का प्रयोग किया जाता है।
b. Have – बहुवचन कर्ता के साथ have का प्रयोग किया जाता है।
Structure :
Affirmative
: sub + has /have + v3 +object
Negative : sub + has /have +
not + v3 +object
Interrogative : has /have + sub+ v3 +object
Double
interrogative : WH word + has /have +sub
+ v3 +object
(D)Present perfect continuous tense : यदि वर्तमान में कोई काम किसी
खास समय से चल रहा होता है तो उसे present perfect continuous tense
कहा जाता है।
उदाहरण : मैं 2 बजे से खाना खा रहा हूँ।
मैं 4 घंटे से खाना खा रहा हूँ।
सहायक क्रिया –
Has been :- has been का प्रयोग एकवचन
कर्ता के साथ प्रयोग किया जाता है।
Have been :- have been का प्रयोग बहुवचन
कर्ता के साथ प्रयोग किया जाता है , I और you के साथ have been का प्रयोग किया जाता है।
Structure :
Affirmative:
sub + has/have+been +v+ing +object+since/for+time
Negative: sub + has/have
+not+been +v+ing +object+since/for+time
Interrogative : has/have +sub+been +v+ing
+object+since/for+time
Double interrogative:
WH word
has/have+sub+been +v+ing +object+since/for+time
(2)Past tense ( भूतकाल ) :
A.Past
indefinite tense
B.Past
continuous tense
C.Past perfect tense
D.Past perfect continuous tense
(A) Past indefinite tense :- यदि भूतकाल में किसी काम के करने की आदत बताई जाए या यह बताया जाय कि वह काम अभी – अभी हुआ है तो उसे past indefinite tense कहा जाता है ।
उदाहरण :- मै क्रिकेट खेलता था।
मै दिल्ली गया।
सहायक क्रिया :
Did :- सभी क्रियाओ के साथ
did का प्रयोग किया जाता है ।
Structure :
Affirmative
: sub + v2 + object
Negative : sub + did +not + verb
+ object
Interrogative : did+ sub+ verb + object
Double
interrogative : WH word +did+ sub+ verb
+ object
(B) Past continuous tense : यदि भूतकाल में कोई काम जारी रहता है तो उसे past continuous tense कहा जाता है।
सहायक क्रिया :
Was (था ) : एकवचन के साथ was का प्रयोग
किया जाता है और I के साथ भी was का प्रयोग
किया जाता है
Were ( थे) : were का प्रयोग
बहुवचन करता के साथ किया जाता है ।
Structure :
Affirmative : sub + was/were+ v+ ing +
object
Negative : sub + was/were +not+
v+ ing + object
Interrogative : was/were + sub + v+ ing + object
Double
interrogative : WH word +was/were+sub v+ ing + object
Past perfect tense :- यदि बीते
हुये समय में किसी काम का पूरा होना पाया जाये तो उसे past
perfect tense कहा जाता है
उदाहरण : मैं खाना खा चुका था ।
नोट : इस वाक्य में काम खाने का हो रहा है, जोकि बीते हुये समय में काम पूरा हो चुका है।
Helping verb ( सहायक क्रिया ) :
a. Has :- एक वचन कर्ता के साथ Has का प्रयोग किया जाता है ।
b. Have :- बहुवचन कर्ता के साथ Have का प्रयोग किया जाता है ।
Structure :-
Affirmative
: Sub + has /have + m3 + object
Negative : Sub+ has/ have + not
+m3 + object
Interrogative : Has/Have + sub
+m3 + object
Double
interrogative : WH word + has/have + sub + m3+ object
Past perfect continuous tense : जब बीते हुये समय में किसी काम का जारी होना पाया जाता है और उसका समय पता हो वह कबसे हो रहा है , उसे past perfect continuous tense कहा जाता है ।
उदाहरण: मै दो घंटे से खाना खा रहा था |
नोट : इस वाक्य में काम बीते हुये समय में हो रहा
है और कबसे हो रहा था यह भी पता था :
Helping verb ( सहायक क्रिया )
a. Has been
: इसका प्रयोग एकवचन कर्ता के साथ किया जाता है ।
b. Have
been : इसका प्रयोग बहूवचन कर्ता के साथ प्रयोग किया जाता है ।
Structure :
Affirmative
: sub + has/have+ been + verb + ing + since /for + object
Negative : sub + has/have+not +
been + verb +ing + since/for + object
Interrogative : Has/Have +sub + been + verb + ing + since
/for + object
Double interrogative : WH word +
has/have +
Sub +
been + verb + ing + since /for + object
Future tense ( भविष्य काल ) : जो समय आने वाला है उसे भविष्य काल कहा जाता है ।
Future indefinite tense : जब कोइ काम भविष्य का में अनिश्चित होता है तो उसे future indefinite tense कहा जाता है ।
उदाहरण : तुम दिल्ली जाओगे ।
सहायक क्रिया :
a. Shall :
I और We के साथ shall का
प्रयोग किया जाता है
b. Will : I
और We के अलावा सबके साथ will का प्रयोग किया जाता है ।
नोट : ये काम भविष्य काल थोडा अनिश्चित लग रहा
है
Structure :
Affirmative
: Sub + will/shall + m.v + object
Negative : Sub + will/shall + m.v + object
Interrogative : Sub + will/shall + m.v + object
Double
interrogative : Sub + will/shall + m.v + object
Future continuous tense : यदि कोई काम भविष्य काल में जारी रहता है ,तो उसे future continuous tense कहा जाता ।है
उदाहरण : में खाना खा रहा हूँगा।
Helping verb :
a) Will be
: इसका प्रयोग I और We के
साथ प्रयोग किया जाता है
b) Shall be
: इसका प्रयोग I और we के
अलावा सबके साथ किया जाता है ।
Structure :
Affirmative
: Sub + will/shall+ be + m.v + ing + object
Negative : Sub + will/shall +not+
be + m.v + ing + object
Interrogative : will/shall+sub+ be + m.v + ing + object
Double interrogative : WH word +will/shall+sub+
be + m.v + ing + object
Future perfect tense :जब कोई काम भविष्य का में पूरा हो चुका होता है तो उसे future perfect tense कहा जाता है ।
उदाहरण : मै खाना खा चुका
हूँगा ।
सहायक क्रिया : will have , shall have
Structure:
Affirmative
: Sub + will /shall+ have + m3 +object
Negative : Sub + will /shall+
not +have + m3 +object
Interrogative : will /shall+sub+
have + m3 +object
Double interrogative
: Wh word +will /shall+sub+ have + m3 +object
Future perfect continuous tense : जब कोई काम आने वाले समय मे चल रहा होता है और कबसे चल रहा होता है यह भी पता होता है ।
उदाहरण : वह दो बजे से खाना खा रहा होगा ।
सहायक क्रिया : will
have been , shall have been
Structure :
Affirmative
:sub + will/shall + have been +verb + ing + object + since /for + time
Negative :sub + will/shall +not+
have been +verb + ing + object + since /for + time
Interrogative :will/shall +sub+
have been +verb + ing + object + since /for + time
Double
interrogative: WH word +will/shall +sub+ have been +verb + ing + object + since
/for + time
0 Comments